Page Loader
शेयर बाजार: बढ़त के साथ सेंसेक्स 61,319 अंक पर तो निफ्टी 18,035 अंक पर हुआ बंद
ग्लोबल मार्केट में FTSE और CAC आज भी बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए (तस्वीर: अनस्प्लैश)

शेयर बाजार: बढ़त के साथ सेंसेक्स 61,319 अंक पर तो निफ्टी 18,035 अंक पर हुआ बंद

Feb 16, 2023
03:55 pm

क्या है खबर?

गुरुवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त दर्ज हुई। सेंसेक्स 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 61,319.51 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 0.11 फीसदी चढ़कर 18,035.80 अंक पर रुका। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 8,749.70 अंक पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में DAX, FTSE और CAC आज भी बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।

गेनर्स लूजर्स

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

टॉप गेनर्स में आज PI इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और ONGC ने क्रमशः 8.17 फीसदी, 7.37 फीसदी और 5.69 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। टेक महिंद्रा और नवीन फ्लोरीन के शेयर में भी क्रमशः 5.49 फीसदी और 5.36 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। इंटरग्लोब एवियशन, वोडाफोन-आइडिया, ICICI प्रूडेंटिया, रामको सीमेंट्स और बाटा इंडिया क्रमशः 4.47 फीसदी, 3.23 फीसदी, 2.34 फीसदी, 2.08 फीसदी और 1.72 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।