शेयर बाजार: बढ़त के साथ सेंसेक्स 60,841 पर तो निफ्टी 17,854 अंकों पर हुआ बंद
शुक्रवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज हुई। सेंसेक्स 1.52 फीसदी चढ़कर 60,841.88 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ 17,854.00 अंक पर पहुंच गया। मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 8,604.05 अंक पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में आज SGX निफ्टी, FTSE और KOSPI बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज अडानी पोर्ट्स, टाइटन कंपनी और बैंक ऑफ बड़ौदा ने क्रमशः 5.61 फीसदी, 6.72 फीसदी और 6.20 फीसदी बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। अंबुजा सीमेंट्स और बजाज फाइनेंस के शेयर में भी क्रमशः 5.97 फीसदी और 5.19 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। डिविज लैब्स, CG कंज्यूमर, हिंद कॉपर, मेट्रोपॉलिस और डॉ लाल पैथलैब क्रमशः 11.71 फीसदी, 8.18 फीसदी, 7.80 फीसदी, 6.97 फीसदी और 6.75 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।