शेयर बाजार: सेंसेक्स 60,000 अंकों के पार, निफ्टी में भी दर्ज हुई 98 अंक की उछाल
मंगलवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज हुई। सेंसेक्स 311 अंक की बढ़त के साथ 60,157.72 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 98 अंक चढ़कर 17,722.30 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 25 अंक की बढ़त के साथ 8,607.85 अंक पर बंद हुआ। आज ग्लोबल मार्केट में FTSE और CAC बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज कोटक महिंद्रा, नवीन फ्लोरीन और JSW स्टील ने क्रमशः 4.96 फीसदी, 4.92 फीसदी और 3.65 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। बजाज ऑटो और आयशर मोटर्स के शेयर में भी क्रमशः 2.85 फीसदी और 2.82 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। बर्जर पेंट्स, ABB इंडिया, MCX इंडिया, डेल्टा कॉर्प औए इंदु टावर्स क्रमशः 3.57 फीसदी, 3.54 फीसदी, 3.36 फीसदी, 3.00 फीसदी और 2.04 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।