शेयर बाजार फिसला, सेंसेक्स 60,000 अंक के नीचे तो निफ्टी 17,858 अंकों पर हुआ बंद
क्या है खबर?
शुक्रवार को भी शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज हुई।
सेंसेक्स 0.75 फीसदी फिसलकर 59,900.37 अंक पर रुका, जबकि निफ्टी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 17,859.50 अंक पर पहुंच गया।
मिडकैप शेयरों के लिए भी पूरा दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा। मार्केट बंद होने तक 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी मिडकैप 50 8,752.30 अंक पर बंद हुआ।
आज ग्लोबल मार्केट में DAX, S&P 500 (US) और डाउ जोन्स में गिरावट देखने को मिली।
जानकारी
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज GNFC, एस्ट्रल लिमिटेड, और हैवेल्स इंडिया ने क्रमशः 2.71 फीसदी, 2.50 फीसदी और 2.18 फीसदी बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
MRF और अमारा राजा बैट के शेयर में भी क्रमशः 2.04 फीसदी और 1.82 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
LIC हाउसिंग फाइनेंस, डाबर इंडिया, अपोलो टायर्स, TCS, और JSW स्टील क्रमशः 3.69 फीसदी, 3.47 फीसदी, 3.10 फीसदी, 3.01 फीसदी और 2.98 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।