
शेयर बाजार: बढ़त के साथ सेंसेक्स 61,045 अंकों पर तो निफ्टी 18,165 अंक पर हुआ बंद
क्या है खबर?
बुधवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज हुई।
सेंसेक्स 0.64 फीसदी की बढ़त में साथ 61,045.74 अंक पर रुका, जबकि निफ्टी 0.62 फीसदी चढ़कर 18,165.30 अंक पर पहुंच गया।
आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। मार्केट बंद होने तक 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी मिडकैप 50 8,754.10 पर बंद हुआ।
आज ग्लोबल मार्केट में डाउ जोन्स, DAX और S&P 500 गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
जानकारी
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज सेल, सीमेंस और मैक्स फाइनेंसियल ने क्रमशः 4.07 फीसदी, 4.05 फीसदी और 3.30 फीसदी बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
हिंडाल्को और जायडस लाइफ के शेयर में भी क्रमशः 3.08 फीसदी और 2.78 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
ICICI लोम्बार्ड, डेल्टा कॉर्प, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन होटल्स और PNB क्रमशः 3.93 फीसदी, 3.79 फीसदी, 1.95 फीसदी, 1.81 फीसदी और 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ आज शेयर बाजार में टॉप लूजर्स रहे।