शेयर बाजार: बढत के साथ सेंसेक्स 60,663 अंक पर तो निफ्टी 17,871 अंक पर हुआ बंद
बुधवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज हुई। सेंसेक्स 0.63 फीसदी चढ़कर 60,663.79 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 17,871.70 अंक पर बंद हुआ। आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 8,740.45 अंक पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में आज FTSE, KOSPI और SGX निफ्टी बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज अडाणी इंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स और अरबिंदो फार्मा ने क्रमशः 20.04 फीसदी, 8.33 फीसदी और 6.31 फीसदी बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। मैक्स फाइनेंसियल और HDFC लाइट के शेयर में भी क्रमशः 6.01 फीसदी और 5.30 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। नवीन फ्लोरिन, पावर ग्रिड कॉर्प, मन्नापुरम फाइनेंस, एस्ट्रल लिमिटेड और कोल इंडिया क्रमशः 2.25 फीसदी, 2.24 फीसदी, 2.22 फीसदी, 1.95 फीसदी और 1.91 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहें।