शेयर बाजार: गिरावट के साथ सेंसेक्स 60,092 अंक पर तो निफ्टी 17,894 अंक पर बंद
क्या है खबर?
सोमवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज हुई।
सेंसेक्स 0.28 फीसदी लुढ़कर 60,092.97 अंक पर रुका, जबकि निफ्टी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 17,894.80 अंक तक नीचे आ गया।
आज मिडकैप शेयरों के लिए भी पूरा दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा। मार्केट बंद होने तक 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी मिडकैप 50 8,707.35 पर बंद हुआ।
आज ग्लोबल मार्केट में डाउ जोन्स, FTSE और S&P 500 बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।
जानकारी
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज PNB, टेक महिंद्रा और IDFC ने क्रमशः 3.70 फीसदी, 3.12 फीसदी और 3.05 फीसदी बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
L&T फाइनेंस और इंडियामार्ट इंटर के शेयर में भी क्रमशः 2.92 फीसदी और 2.82 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
PVR, एस्ट्रल लिमिटेड, जिंदल स्टील, चोला इन्वेस्ट और अडानी इंटरप्राइज क्रमशः 3.99 फीसदी, 3.50 फीसदी, 3.36 फीसदी, 2.87 फीसदी और 2.72 फीसदी की गिरावट के साथ आज टॉप लूजर्स रहें।