शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 59,958 अंक पर तो निफ्टी 17,858 अंकों पर हुआ बंद
गुरुवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज हुई। सेंसेक्स 0.25 फीसदी लुढ़कर 59,958.03 अंक पर रुका, जबकि निफ्टी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 17,858.20 अंक तक नीचे आ गया। मिडकैप शेयरों में भी आज दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मार्केट बंद होने तक 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी मिडकैप 50 8,748.90 पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में डाउ जोन्स, CAC और FTSE बढ़त के साथ आज हरे निशान पर बंद हुए।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज नवीन फ्लोरीन, चोला इन्वेस्टमेंट और PVR ने क्रमशः 5.56 फीसदी, 2.95 फीसदी और 2.94 फीसदी बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। कम्मिन्स और SBI लाइफ इंश्योरेंस के शेयर में भी क्रमशः 2.18 फीसदी और 1.89 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। ग्रांउल्स इंडिया, डिविज लैब्स, हिन्दपेट्रो, वोल्टास और नालको क्रमशः 4.01 फीसदी, 3.11 फीसदी, 2.63 फीसदी, 2.61 फीसदी और 2.60 फीसदी की गिरावट के साथ आज शेयर बाजार में टॉप लूजर्स रहें।