
शेयर बाजार: सेंसेक्स 846 अंक चढ़कर 60,747 अंक पर तो निफ्टी 18,097 पर बंद
क्या है खबर?
सोमवार को भी शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त दर्ज हुई।
सेंसेक्स 1.39 फीसदी चढ़कर 60,747.31 अंक पर रुका, जबकि निफ्टी 1.33 फीसदी की तेजी के साथ 18,097.70 अंक पर पहुंच गया।
मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 50 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 8,826.95 पर बंद हुआ।
आज ग्लोबल मार्केट में CAC, डाउ जोन्स, S&P 500 (US) और FTSE भी बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।
जानकारी
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज L&T फाइनेंस, इंटेलेक्ट डिजाइन और पर्सिस्टेंस ने क्रमशः 5.24 फीसदी, 4.31 फीसदी और 3.71 फीसदी बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
M&M और बिरलासॉफ्ट के शेयर में भी क्रमशः 3.59 फीसदी और 3.53 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
वोडाफोन आईडिया, ट्रेंट, सिटी यूनियन बैंक, टाइटन कंपनी, और हिन्दपेट्रो क्रमशः 4.49 फीसदी, 2.28 फीसदी, 2.22 फीसदी, 2.11 फीसदी और 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहें।