 
                                                                                शेयर बाजार में शानदार उछाल, सेंसेक्स पहली बार 73,000 और निफ्टी 22,000 पार
क्या है खबर?
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखा गया है। सोमवार को सेंसेक्स तेज उछाल के साथ खुला और इतिहास में पहली बार 73,000 अंकों से पार पहुंच गया है। निफ्टी भी उछाल के साथ पहली बार 22,000 से पार कारोबार कर रहा है। इसे 21,000 से 22,000 पहुंचने में 25 सेशन लगे हैं। आज शुरुआती कारोबार में IT और रियल्टी सेक्टर में शानदार उछाल देखा जा रहा है।
शेयर
आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे
सोमवार को बाजार खुलते ही विप्रो के शेयर में अपर सर्किट लग गया। निफ्टी 50 पर यह शेयर लगभग 10 प्रतिशत उछाल के साथ 511.95 रुपये तक पहुंच गया। बता दें कि आज बाजार को कई बड़ी कंपनियों के नतीजों का इंतजार है। इनमें जियो फाइनेंशियल सर्विसेस, एंजल वन, केसोराम इंडस्ट्रीज, नेल्को, PCBL, रिलायंस इंस्ट्रीयल इंफ्रास्ट्रक्चर, ब्राइटकॉम ग्रुप, डिजिकंटेट जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं। इनके अलावा आज अदाणी इंटरप्राइजेज और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर भी फोकस में रहेंगे।
ट्विटर पोस्ट
सेंसेक्स में करीब 700 अंको का उछाल
Sensex crosses 73,000-mark; currently at 73,249.33, up by 680.88 points pic.twitter.com/DZIPph4k4O
— ANI (@ANI) January 15, 2024