शेयर बाजार: विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का असर, नई ऊंचाई पर सेंसेक्स और निफ्टी
सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शेयर बाजार में शानदार शुरुआत हुई। 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव में केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा की जबरदस्त जीत, मजबूत घरेलू मेक्रोइकॉनोमिक्स आंकड़े और अमेरिका में मार्च में ब्याज दरों में कटौती की संभावना का असर बाजार पर दिखा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही खबर लिखे जाने तक 1.47-1.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स अपने उच्चतम स्तर 68,587 पर पहुंच गया था।
निफ्टी ने छुआ उच्चतम स्तर
NSE निफ्टी भी सुबह बाजार खुलते ही 1.65 प्रतिशत उछलकर अपने रिकॉर्ड हाई 20,602 पर पहुंच गया था। बैंक निफ्टी भी 857 अंक चढ़कर 45,671 पर खुला था। सोमवार सुबह अधिकतर सेक्टरों के इंडेक्स हरे अंकों में कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 68,472, निफ्टी 20,565 और बैंक निफ्टी 45,763 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी 50 पर अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट, लार्सन एंड टर्बो और ICICI बैंक सबसे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
क्या कह रहे जानकार?
ABANS इन्वेस्ट मैनेजर्स के फंड मैनेजर कौशिक दानी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत इक्विटी मार्केट के लिए बड़ी खुशी लेकर आई है। इससे 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले की हवा पता चली है और उम्मीद बढ़ी है कि आगे भी यही सरकार जारी रहेगी, जिससे राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक सुधार जारी रहने की संभावना है। एक और जानकार ने बताया कि कल के चुनावी नतीजे मार्केट के लिहाज से ठीक रहे।