
शेयर बाजार: निफ्टी 50 पहुंचा 24,500 के करीब, क्या इस महीने पार करेगा 25,000 का आंकड़ा?
क्या है खबर?
भारतीय शेयर बाजार में आज (5 मई) निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ने अच्छी शुरुआत की है।
निफ्टी 50 इंडेक्स ने दिन की शुरुआत 24,419.50 पर की, जो 26,277.35 के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर से 1,857.85 अंक नीचे है। शुरुआती तेजी के बाद ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखी गई, जिससे बाजार थोड़ा नीचे आया।
HDFC बैंक, ICICI बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों ने तेजी को बढ़ाया।
अनुमान
निफ्टी 25,000 तक पहुंचेगा या फिर साइडवेज रहेगा?
ब्रोकरेज फर्मों के मुताबिक, जब तक निफ्टी 24,500 के ऊपर टिक नहीं जाता, तब तक इसमें साइडवेज यानी उतार-चढ़ाव वाला रुख देखने को मिल सकता है।
अगर यह स्तर पार हो गया, तो बाजार 24,800 और फिर 25,000 तक भी जा सकता है। फिलहाल, यह 24,000 और 24,500 के बीच ही घूम रहा है।
नीचे की ओर 24,000 के आसपास समर्थन दिख रहा है, जहां निवेशकों की खरीदारी की दिलचस्पी बनी रह सकती है।
बैंक निफ्टी
बैंक निफ्टी रहा कमजोर
बैंक निफ्टी आज सबसे कमजोर सेक्टर रहा और यह 0.49 फीसदी गिरकर 54,846.30 पर बंद हुआ।
हालांकि, पिछले सप्ताह इसने थोड़ी बढ़त जरूर बनाई थी। बाजार में एक कैंडल पैटर्न बना है, जो दिखाता है कि ऊपरी स्तरों पर बिकवाली हो रही है।
जब तक यह 53,500 से ऊपर बना रहता है, तब तक गिरावट में खरीदारी की सलाह दी जा रही है। ICICI बैंक और SBI से मजबूती की उम्मीद जताई गई है।