Page Loader
शंख एयर को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मिली अनुमति, जल्द शुरू हो सकती हैं उड़ानें
शंख एयर को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मिली अनुमति (तस्वीर: एक्स/@shukla_tarun)

शंख एयर को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मिली अनुमति, जल्द शुरू हो सकती हैं उड़ानें

Sep 24, 2024
03:25 pm

क्या है खबर?

भारत में एक और एयरलाइन कंपनी अपनी सेवाएं शुरू करने वाली है। देश की सबसे नई एयरलाइन कंपनी के रूप में शंख एयर को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुमति मिल गई है। यह मंजूरी एयरलाइन के लिए अपनी सेवाएं शुरू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसे अभी भी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से अनुमति मिलना बाकी है। एक बार अनुमति मिलने के बाद कंपनी आधिकारिक तौर पर उड़ानें शुरू करने लगेगी।

उड़ानें

कहां के लिए उड़ानें संचालित करेगी शंख एयर?

एयरलाइन की वेबसाइट के अनुसार, शंख एयर का लक्ष्य प्रमुख भारतीय शहरों को जोड़ना है। कंपनी अधिक मांग वाले, लेकिन सीमित सीधी उड़ान विकल्पों वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी। परिचालन के लिए विमानन मंत्रालय की ओर से दिया गया अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) 3 साल के लिए वैध होगा। विमानन मंत्रालय ने शंख एयर को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI), भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से संबंधित प्रासंगिक नियमों का पालन करने का निर्देश दिया है।

सुविधा

अधिक इलाकों में लोगों को मिल सकेगी हवाई यात्रा की सुविधा

शंख एयर के लॉन्च से उन क्षेत्रों में काफी सुधार हो सकता है, जहां हवाई यात्रा की सुविधा वर्तमान में नहीं है। यह उत्तर प्रदेश की पहली अनुसूचित एयरलाइन होगी, जिसका केंद्र लखनऊ और नोएडा में होगा। इस एयरलाइन कंपनी के शुरू होने के बाद इंडिगो और अन्य कंपनियों को बाजार में टक्कर मिलेगी। वर्तमान में इंडिगो का भारत के विमानन बाजार में 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है, जो इसे देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी बनाती है।