शेयर बाजार: सेंसेक्स ने पहली बार छुआ 75,000 का स्तर, निफ्टी में भी तेजी
क्या है खबर?
भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को एक और ऊंचाई को छू लिया।
मंगलवार सुबह बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स में उछाल देखने को मिला और यह पहली बार 75,000 के आंकड़े को पार कर गया। निफ्टी 50 में भी तेजी देखने को मिली और इसने 22,700 के स्तर को छू लिया।
बाकी इंडेक्स में भी आज तेजी देखने को मिल रही है और निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में आज 0.3 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला।
शेयर बाजार
इन शेयरों में देखा जा रहा उछाल
खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 241 अंकों की बढ़त के साथ 74,986 और निफ्टी 50 71 अंक चढ़कर 22,737 पर कारोबार कर रहा था।
स्टॉक की बात करें तो इंफोसिस, टाटा मोटर्स, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS), महिंद्रा एंड महिंद्रा और ICICI में सबसे ज्यादा उछाल देखा जा रहा है, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, JSW स्टील, टाइटन कंपनी और लार्सन एंड टर्बो (L&T) के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है।
बयान
क्या है बाजार में उछाल का कारण?
बाजार में इस शानदार रैली पर प्रतिक्रिया देते हुए HDFC सिक्योरिटीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंधक महानिदेशक (MD) धीरज रेल्ली ने मिंट से कहा कि शानदार वित्त वर्ष के बाद भारत का इक्विटी बाजार लगातार नई ऊंचाई छू रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव में बाजार के मुफीद नतीजों की उम्मीद और उसके बाद नीतियों को मिलने वाले बल के कारण सकरात्मक सेंटीमेंट बने हुए हैं। कंपनियों के मासिक और सालाना नतीजें भी निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं।