शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 60,657 तो निफ्टी 18,232 अंक पर बंद
बुधवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही गिरावट दर्ज हुई। सेंसेक्स 1.04 फीसदी फिसलकर 60,657.75 अंक पर रुका जबकि निफ्टी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 18,043.00 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों के लिए भी आज पूरा दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, जिसमें 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी मिडकैप 50 8,745.70 अंक पर आकर रुका। आज ग्लोबल मार्केट में SGX निफ्टी, NASDAQ, S&P 500 (US) और डाउ जोन्स में भी बड़ी गिरावट आई।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज GNFC, हैवेल्स इंडिया और हिंदपेट्रो ने क्रमशः 2.33 फीसदी, 1.84 फीसदी और 1.39 फीसदी बढ़त के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है। डिविज लैब्स और एबॉट इंडिया के शेयर में भी क्रमशः 1.25 फीसदी और 1.18 फीसदी की तेजी दर्ज हुई। JSW स्टील, AB कैपिटल, बलरामपुर चीनी, हिंडाल्को और RBL बैंक क्रमशः 4.12 फीसदी, 3.95 फीसदी, 3.87 फीसदी, 3.83 फीसदी और 3.59 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।