शेयर मार्केट में छह दिनों से गिरावट जारी, सेंसेक्स 56,598 तो निफ्टी 16,858 पर बंद
बुधवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स में गिरावट देखी गई। गिरावट का यह सिलसिला पिछले छह दिनों से जारी है। सेंसेक्स 0.9% गिरकर 56,598.28 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 0.88% गिरकर 16,858.6 अंक पर आ गया है। मिडकैप शेयरों में निफ्टी मिडकैप 50 41.45 अंक की गिरावट के साथ 8,140.7 अंक पर बंद हुआ। आइए जानते हैं बुधवार को बाजार कैसा रहा।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
जहां तक अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयर की बात है तो निफ्टी फार्मा, निफ्टी आईटी और निफ्टी ऑटो ने क्रमशः 0.85%, 0.23% और 0.06% की बढ़त हासिल की। इस बीच, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज क्रमशः 2.88%, 2.31% और 2.11% की बढ़त हासिल कर सबसे बड़े स्टॉक गेनर रहे। हिंडाल्को, JSW स्टील और ITC क्रमशः 3.44%, 3.22% और 2.96% की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स के रूप में उभरे हैं।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में 0.43 फीसदी की गिरावट दर्ज
बुधवार को भारतीय रुपया (INR) 0.43 फीसदी फिसलकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.93 रुपये पर बंद हुआ है। सोने और चांदी के कारोबार में भी गिरावट देखने को मिली है। कारोबार में सोना 49,010 रुपये पर बंद हुआ, जबकि चांदी टूटकर 54,390 रुपये पर बंद हुआ है। कच्चे तेल की कीमतों में 0.4 फीसदी की गिरावट देखी गई है, जिससे इसकी कीमत 6,447.07 रुपये प्रति बैरल हो गई है।
ग्लोबल मार्केट पर एक नजर
बुधवार को एशियाई बाजार शंघाई कंपोजिट इंडेक्स, हैंग सेंग और निक्केई क्रमश: 1.58%, 3.41% और 1.5% की गिरावट के साथ 3,045.07 अंक, 17,250.88 अंक और 26,173.98 अंक पर बंद हुए हैं। अमेरिकी बाजार में NASDAQ 0.25 फीसद बढ़त के साथ 10,829.5 अंक पर बंद हुआ।
बुधवार को लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी का प्रदर्शन
दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन वर्तमान में 15,28,227.18 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो कल से 7.54 फीसदी कम है। वहीं, इथेरियम 7.87 फीसदी की गिरावट के साथ 1,04,368.16 रुपये पर बिक रहा है। टेथर, BNB और कार्डानो की कीमत क्रमशः 81.93 रुपये (फ्लैट), 22,080.88 रुपये (5.39 फीसदी नीचे) और 35.02 रुपये (6.52 फीसदी नीचे) है। डॉजकॉइन 4.84 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो कल से 4.41 फीसदी कम है।
दिल्ली और मुंबई में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
दिल्ली में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। डीजल की कीमत 89.66 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 96.76 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में डीजल की कीमत 94.25 रुपये प्रति लीटर, जबकि पेट्रोल की कीमत 106.29 रुपये प्रति लीटर है।