शेयर बाजार: बढ़त के साथ सेंसेक्स 61,294 अंकों पर तो निफ्टी 18,232 अंक पर हुआ बंद
क्या है खबर?
मंगलवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली है।
सेंसेक्स 0.21 फीसदी ऊपर जाकर 61,294.20 अंक पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 0.19 फीसदी ऊपर चढ़कर 18,232.50 अंक पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जिसमें 0.24 फीसदी की तेजी के साथ निफ्टी मिडकैप 50 8,843.35 अंक पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट में आज S&P 500 (US), SGX निफ्टी, FTSE और डाउ जोन्स में गिरावट दर्ज हुई है।
जानकारी
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज HDFC लाइफ, पावर फाइनेंस और मैक्स फाइनेंसियल ने क्रमशः 4.44 फीसदी, 4.21 फीसदी और 3.83 फीसदी बढ़त के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है।
मेट्रोपोलिस और आईसीआईसीआई प्रूडेंटिया में भी क्रमशः 3.73 फीसदी और 3.64 फीसदी की तेजी दर्ज हुई।
TVS मोटर्स, M&M फाइनेंसियल, इंडियाबुल्स HSG और श्रीराम फाइनेंस क्रमशः 2.94 फीसदी 2.82 फीसदी 2.65 फीसदी और 2.61 फीसदी गिरावट के साथ आज मंगलवार को टॉप लूजर्स रहें।