शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 60,655 अंक पर तो निफ्टी 18,055 अंकों पर बंद
क्या है खबर?
मंगलवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज हुई।
सेंसेक्स 0.94 फीसदी चढ़कर 60,655.72 अंक पर रुका, जबकि निफ्टी 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 18,055.30 अंक पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों के लिए भी आज पूरा दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा। मार्केट बंद होने तक 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी मिडकैप 50 8,695.65 पर बंद हुआ।
ग्लोबल मार्केट में आज FTSE, डाउ जोन्स, और S&P 500 गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
जानकारी
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज लार्सन एंड टर्बो, कम्मिन्स और HUL ने क्रमशः 3.73 फीसदी, 2.78 फीसदी और 2.73 फीसदी बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
टाटा कम्युनिकेशन और पॉलीकैब के शेयर में भी क्रमशः 2.26 फीसदी और 1.96 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
मन्नापुरम फाइनेंस, इंडस टावर्स, कैन फिन होम्स, सिटी यूनियन बैंक और व्हर्लपूल क्रमशः 3.84 फीसदी, 3.30 फीसदी, 3.11 फीसदी, 2.75 फीसदी और 2.34 फीसदी की गिरावट के साथ आज टॉप लूजर्स रहे।