शेयर बाजार: गिरावट के साथ सेंसेक्स 60,105 अंक पर बंद, निफ्टी 17,895 अंकों पर पहुंचा
बुधवार को भी शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज हुई। सेंसेक्स 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 60,105.50 अंक पर रुका, जबकि निफ्टी 0.10 फीसदी लुढ़कर 17,895.70 अंक पर पहुंच गया। पूरे दिन मिडकैप शेयरों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मार्केट बंद होने तक 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी मिडकैप 50 8,785.40 पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट में आज S&P 500 (US), CAC और FTSE बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज NDMC, टाटा कॉम और मैक्स फाइनेंसियल ने क्रमशः 4.63 फीसदी, 4.41 फीसदी और 3.60 फीसदी बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। IOC और इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में भी क्रमशः 3.66 फीसदी और 3.09 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। भारती एयरटेल, SRF, लौरस लैब्स, MRF और सिप्ला क्रमशः 3.44 फीसदी, 3.27 फीसदी, 3.26 फीसदी, 3.21 फीसदी और 2.88 फीसदी की गिरावट के साथ आज शेयर बाजार में टॉप लूजर्स रहे।