शेयर बाजार: तीसरे दिन भी बढ़त के साथ सेंसेक्स 58,960 तो निफ्टी 17,486 अंक पर बंद
शेयर बाजार में मंगलवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 0.93 फीसदी ऊपर जाकर 58,960.6 अंक पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 1 फीसदी ऊपर जाकर 17,486.95 अंक पर बंद हुआ है। इस बीच मिडकैप शेयरों में भी मामूली बढ़त देखने को मिली है, जिसमें निफ्टी मिडकैप 50 8,518.8 अंक पर बंद हुआ है। आइए जानते हैं कि मार्केट में किस शेयर का कैसा प्रदर्शन रहा।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयर निफ्टी PSU बैंक, निफ्टी मीडिया और निफ्टी रियल्टी ने क्रमशः 3.82 फीसदी, 2.1 फीसदी और 1.69 फीसदी बढ़त के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं SBI, अडानी पोर्टस और आयशर मोटर्स क्रमशः 3.56 फीसदी, 3 फीसदी और 2.9 फीसदी की बढ़त हासिल कर बड़े स्टॉक गेनर रहे। NTPC, HDFC और टेक महिंद्रा क्रमश: 0.89 फीसदी, 0.82 फीसदी और 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 0.01 फीसदी चढ़ा
मंगलवार को भारतीय रुपया (INR) 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.34 रुपये पर बंद हुआ। सोने और चांदी के कारोबार में कमी देखी गई है। कारोबार में सोना 50,883 रुपये पर बंद हुआ, जबकि चांदी 57,247 रुपये पर बंद हुआ है। कच्चे तेल की कीमतों में 3.12 फीसदी की कमी देखी गई है, जिससे इसकी कीमत 7,138.49रुपये प्रति बैरल हो गई।
ग्लोबल मार्केट पर एक नजर
एशियाई बाजारों में हैंग सेंग 1.82 फीसदी बढ़कर 16,914.58 अंक और निक्केई 1.42 फीसदी बढ़कर 27,156.14 अंक पर पहुंचा है। वहीं, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.13 फीसदी गिरकर 3,080.96 अंक तो अमेरिका में NASDAQ 3.43 फीसदी बढ़कर 10,675.8 अंक पर बंद हुआ है।
मंगलवार को लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी का प्रदर्शन
बिटकॉइन वर्तमान में 16,08,755.63 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो कल से 1.02 फीसदी अधिक है। इथेरियम 0.58 फीसदी ऊपर की ओर है और यह 1,09,096.65 रुपये पर बिक रहा है। टेथर, BNB और कार्डानो की कीमत क्रमशः 82.34 रुपये (फ्लैट), 22,478.66 रुपये (0.34 फीसदी ऊपर) और 30.15 रुपये (0.73 फीसदी नीचे) है। डॉजकॉइन 4.88 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो कल से 0.02 फीसदी अधिक है।
दिल्ली और मुंबई में ईंधन की कीमत स्थिर
दिल्ली में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। डीजल की कीमत 89.66 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 96.76 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में डीजल की कीमत 94.25 रुपये प्रति लीटर, जबकि पेट्रोल की कीमत 106.29 रुपये प्रति लीटर है।