सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद, बिटकॉइन की कीमत में तेज उछाल
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार (27 फरवरी) को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स 305.09 अंक चढ़कर 73,095.22 अंकों पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 76.30 अंक चढ़कर 22,198.35 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 45.95 अंक गिरकर 13,931.95 अंकों पर बंद हुआ। आइये वैश्विक बाजार और सोना-चांदी की कीमतों का हाल भी जानते हैं।
ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज ICICI लॉम्बार्ड, हेवल्स इंडिया और टाटा मोटर्स ने क्रमशः 4.7 फीसदी, 3.36 फीसदी और 2.73 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। ABB इंडिया और TCS के शेयरों में भी क्रमशः 2.6 फीसदी और 2.45 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। वोडाफोन-आइडिया, श्रीराम फाइनेंस, NMDC, REC और हिंद कॉपर क्रमशः 5.93 फीसदी, 4.59 फीसदी, 4.41 फीसदी, 3.76 फीसदी और 3.73 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वैश्विक बाजार की स्थिति
वैश्विक बाजार की बात करें तो खबर लिखे जाने तक एशियाई बाजारों में हैंग सेंग सूचकांक 1565 अंक चढ़कर 16,790 पर था। निक्केई 5 अंकों की बढ़त के साथ 39,239 पर कारोबार कर रहा था। अमेरिकी बाजार में नैसडैक 8 अंक गिरकर 15,989 पर था।
आज सोना स्थिर, चांदी हुई सस्ती
भारतीय सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ है। सोने की कीमत स्थिर बनी हुई है, लेकिन चांदी की कीमत में गिरावट आई है। सोना 62,240 रुपये प्रति 10 ग्राम की स्थिर कीमत पर बिक रहा है तो चांदी सस्ती होकर 69,400 रुपये प्रति किलो बिक रही है। अलग-अलग शहरों में इनकी कीमतों में मामूली अंतर हो सकता है। विदेशी मुद्रा व्यापार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 82.88 रुपये पर पहुंचा है।
ईंधन की कीमतें क्या है?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें नहीं बदली हैं। दिल्ली में डीजल की कीमत 89.62 रुपये और पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है। मायानगरी मुबंई में डीजल 94.27 रुपये और पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल के 92.76 रुपये प्रति लीटर तो वहीं चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
क्रिप्टोकरेंसी का हाल
खबर लिखे जाने तक बिटकॉइन लगभग 46,64,851 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो कल से लगभग 10.14 प्रतिशत ज्यादा है। इथेरियम दूसरा सबसे लोकप्रिय टोकन है और बीते 24 घंटों में यह 5.38 प्रतिशत चढ़कर 2,67,730 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टीथर 83.14 रुपये और BNB 33,005 रुपये (3.12 प्रतिशत बढ़त के साथ) पर कारोबार कर रहा है। डॉजकॉइन कल से लगभग 10 प्रतिशत उछाल के साथ 7.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है।