Page Loader
SBI ने बुजुर्गों के लिए शुरू की खास FD योजना, यहां जानिए फायदा और विवरण
SBI ने बुजुर्गों के लिए शुरू की खास FD योजना

SBI ने बुजुर्गों के लिए शुरू की खास FD योजना, यहां जानिए फायदा और विवरण

Jan 29, 2025
03:18 pm

क्या है खबर?

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 80 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI संरक्षक सावधि जमा (FD) योजना शुरू की है। इस योजना में बुजुर्गों को 0.10 प्रतिशत ज्यादा ब्याज मिलेगा, जिससे उनकी वित्तीय सुरक्षा मजबूत होगी। ब्याज दरें 4.10 प्रतिशत से 7.60 प्रतिशत तक हैं और जमा अवधि 7 दिन से 10 साल तक हो सकती है। योजना में न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये और अधिकतम 3 करोड़ रुपये तक की सीमा तय की गई है।

तुलना

दूसरी FD योजनाओं से तुलना

SBI की कुछ दूसरी FD योजनाएं, जैसे 444-दिन की अमृत वृष्टि (7.75 प्रतिशत) और 400-दिन की अमृत कलश (7.60 प्रतिशत), इस योजना से ज्यादा ब्याज देती हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा 1 साल की FD पर 7.35 प्रतिशत और 3 साल पर 7.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है, जो SBI संरक्षक योजना से अधिक है। निवेश करने से पहले अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करना फायदेमंद हो सकता है, ताकि ज्यादा रिटर्न मिल सके।

जुर्माना 

समय से पहले निकासी पर जुर्माना 

अगर इस योजना से समय से पहले पैसा निकाला जाए तो ब्याज में 0.50 प्रतिशत से 1 प्रतिशत तक की कटौती हो सकती है। 5 लाख रुपये से ज्यादा की FD पर ज्यादा जुर्माना लगेगा। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा में 12 महीने से ज्यादा की FD पर कोई जुर्माना नहीं है, जबकि बड़ी जमा राशियों पर 1 प्रतिशत से 1.5 प्रतिशत तक की कटौती होती है। इसलिए, निवेश से पहले जुर्माने की शर्तों को समझना जरूरी है।

निवेश

क्या इसमें निवेश करना है सही विकल्प?

विशेषज्ञों के मुताबिक, बुजुर्गों को अपनी वित्तीय जरूरतों और मेडिकल इमरजेंसी को ध्यान में रखते हुए निवेश करना चाहिए। SBI और अन्य सरकारी बैंक सुरक्षित विकल्प हो सकते हैं, लेकिन छोटे वित्तीय बैंक और NBFC ज्यादा ब्याज देने के बावजूद जोखिम भरे हो सकते हैं। जिनका SBI में पहले से अकाउंट नहीं है, उन्हें सिर्फ इस FD के लिए नया अकाउंट खोलने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे प्रशासनिक झंझट बढ़ सकता है।