सैमसंग-शाओमी पर लगा अमेजॉन-फ्लिपकार्ट से मिलीभगत का आरोप, जानिए क्या हुआ खुलासा
सैमसंग, शाओमी और अन्य स्मार्टफोन कंपनियों के खिलाफ भारत में एंटीट्रस्ट कानूनों का उल्लंघन करते हुए ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया गया है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने एंटीट्रस्ट जांच में पाया है कि अमेजन और फ्लिपकार्ट ने चुनिंदा विक्रेताओं को फायदा पहुंचाने के लिए कुछ लिस्टिंग को प्राथमिकता दी है। साथ ही उनके उत्पादों पर भारी छूट देकर स्थानीय प्रतिस्पर्धा कानूनों का उल्लंघन किया है, जिससे अन्य कंपनियों को नुकसान हुआ है।
इन कंपनियों पर लगा आरोप
रॉयटर्स के अनुसार, CCI की 1,027 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग, शाओमी, मोटोरोला, रियलमी और वनप्लस की भारतीय शाखाओं ने अमेजन के साथ मिलीभगत करके एक्सक्लूसिव फोन लॉन्च किए। दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट के मामले में 1,696 पन्नों की रिपोर्ट में सैमसंग, शाओमी, मोटोरोला, वीवो, लेनोवो और रियलमी पर इसी तरह की गतिविधि को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। इस कार्रवाई ने सैमसंग और शाओमी जैसी दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियों की परेशानी बढ़ दी है।
दोनों रिपोर्ट में यह कहा
CCI के अतिरिक्त महानिदेशक जीवी शिव प्रसाद ने दोनों रिपोर्ट में निष्कर्ष के तौर पर लिखा है, "व्यापार में विशिष्टता अभिशाप है। यह न केवल स्वतंत्र और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के खिलाफ है, बल्कि उपभोक्ताओं के हित के भी खिलाफ है।" दोनों रिपोर्टों में कहा गया है कि जांच के दौरान अमेजन और फ्लिपकार्ट ने एक्सक्लूसिव लॉन्च के आरोपों को जानबूझकर कम करके आंका है, लेकिन अधिकारियों ने पाया कि यह काम बड़े पैमाने पर हुआ है।