
सैमसंग बनाएगी टेस्ला के लिए चिप्स, लगभग 1,400 अरब रुपये का हुआ सौदा
क्या है खबर?
सैमसंग अब एलन मस्क की कार कंपनी टेस्ला के लिए चिप का निर्माण करेगी। यह सौदा 16.5 अरब डॉलर (लगभग 1,400 अरब रुपये) का है और 2033 तक चलेगा। चिप निर्माण से सैमसंग के कमजोर विभाग को मजबूती मिल सकती है। इस समझौते के तहत टेक्सास के टेलर शहर में नई फैक्ट्री बनेगी, जहां चिप निर्माण होगा। इस खबर के बाद सैमसंग के शेयरों में 5 प्रतिशत की बढ़त देखी गई, जो सितंबर के बाद सबसे ऊंचा स्तर है।
खासियत
नई चिप की क्या होगी खासियत?
यह चिप टेस्ला की अगली पीढ़ी की AI6 चिप होगी, जो ऑर्टोमेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी गाड़ियों के लिए अहम मानी जा रही है। इस चिप का इस्तेमाल टेस्ला के फ्यूचर व्हीकल प्रोजेक्ट्स में होगा। मस्क ने कहा है कि इसका रणनीतिक महत्व बहुत बड़ा है। वह खुद इस चिप के उत्पादन लाइन की निगरानी करेंगे। मस्क ने बताया कि सैमसंग उन्हें उत्पादन को बेहतर बनाने में मदद भी कर रहा है।
डील
सैमसंग को क्यों मिली ये बड़ी डील?
यह डील ऐसे समय पर मिली है जब सैमसंग का चिप निर्माण कारोबार घाटे में चल रहा था। कंपनी को लंबे समय से नए ऑर्डर नहीं मिल रहे थे। टेक्सास में उसका नया प्लांट भी 2026 तक स्थगित किया गया है। ऐसे में टेस्ला जैसा बड़ा ग्राहक सैमसंग को संभलने का मौका देगा। जानकारों का मानना है कि इससे सैमसंग को दूसरे ग्राहकों को जोड़ने में भी फायदा होगा और घाटा कुछ हद तक कम हो सकता है।
प्रदर्शन
TSMC से पीछे चल रहा सैमसंग
सेमीकंडक्टर निर्माण में ताइवान की TSMC कंपनी सबसे आगे है। इस साल की पहली तिमाही में TSMC ने वैश्विक फाउंड्री बाजार में 67.6 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की, जबकि सैमसंग की हिस्सेदारी घटकर 7.7 प्रतिशत रह गई। सैमसंग और TSMC दोनों ही अब 2-नैनोमीटर तकनीक पर काम कर रहे हैं। टेस्ला के साथ यह डील सैमसंग की तकनीकी क्षमता पर विश्वास की एक मजबूत मिसाल मानी जा रही है।