सैमसंग ने जारी की 2023 की आय रिपोर्ट, लाभ में दर्ज हुई भारी गिरावट
सैमसंग ने अपनी नवीनतम आय रिपोर्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी 2022 में हुए अपने लाभ में गिरावट से उबरने में विफल रही है। वित्तीय वर्ष 2023 की आय रिपोर्ट में कंपनी ने वार्षिक राजस्व में 194 अरब डॉलर (लगभग 16,110 अरब रुपये) और परिचालन लाभ में 4.9 अरब डॉलर (लगभग 496 अरब रुपये) कमाया है। 2022 में कंपनी ने 35 अरब डॉलर (लगभग 2,906 अरब रुपये) का परिचालन लाभ कमाया था।
एक दशक की सबसे कम कमाई हुई दर्ज
द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, ये आंकड़े पिछले एक दशक में सैमसंग की सबसे कमजोर कमाई दर्शाते हैं। कंपनी का कहना है कि उसके मेमोरी व्यवसाय में सुधार के संकेत दिखे हैं, लेकिन 2023 की चौथी तिमाही में 1.63 अरब डॉलर (लगभग 135 अरब रुपये) के परिचालन घाटे की भरपाई के लिए पर्याप्त नहीं है। चौथी तिमाही में टीवी की बिक्री अच्छी रहने के बावजूद परिचालन घाटा हुआ। मोबाइल व्यवसाय में तिमाही-दर-तिमाही बिक्री और लाभ में गिरावट देखी गई।
भरपाई में लग सकता है समय
कंपनी 2024 की पहली तिमाही में अपने मुनाफे में सुधार करने के लिए महंगे उत्पाद की बिक्री बढ़ाना चाहती है। इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अपने उत्पाद में जोड़कर भी कंपनी ने मुनाफे में सुधार करने की योजना बनाई है। इस साल चिप्स मार्केट में उसकी स्थिति सही रहेगी, लेकिन इससे उसकी कमाई जल्दी ठीक नहीं हो सकती है। सैमसंग का मानना है कि AI फीचर्स के साथ आने वाली गैलेक्सी S24 सीरीज उसके आय में वृद्धि करेगी।