सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड, एक साल तक मिलेगा कैशबैक
दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज सैमसंग ने भारत में अपना क्रेडिट लॉन्च कर दिया है ताकि त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री को बढ़ाया जा सके। सैमसंग और एक्सिस बैंक ने वीजा द्वारा संचालित एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए साझेदारी की है। सैमसंग प्रोडक्ट खरीदने के लिए जो भी ग्राहक इस कार्ड का इस्तेमाल करेगा, उसे 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक EMI और नॉन EMI पेमेंट पर उपलब्ध होगा।
मिल सकती है कंपनी को अच्छी शुरूआत
भारत में क्रेडिट कार्ड यूजर्स अभी भी डेबिट कार्ड से काफी पीछे है। अनुमान के मुताबिक, देश में 2.5 करोड़ से भी कम क्रेडिट कार्ड यूजर्स हैं। क्रेडिट सेवाओं में पैर पसारने से सैमसंग कंपनी को इस बाजार की अज्ञात संभावनाओं का लाभ उठाने का मौका मिल सकता है। देश में सैमसंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने वाले भी कुछ ऐसे यूजर्स हैं जो निश्चित रूप से कंपनी को एक शुरुआती बढ़त दे सकते है।
सैमसंग ने दो तरह के क्रेडिट कार्ड किए हैं लॉन्च
सैमसंग ने दो तरह के क्रेडिट कार्ड- वीजा सिग्नेचर और वीजा इनफिनिट लॉन्च किए है। इनमें क्रमशः 2,500 रुपये महीना कैशबैक लिमिट और 5,000 रुपये तक की कैशबैक लिमिट है। वहीं, इन क्रेडिट कार्ड पर एक साल के अंदर 10,000 कैशबैक और वीजा इनफिनिट पर 20,000 रुपये तक कैशबैक पा सकेंगे। इन कार्ड पर साल भर के लिए 500 रुपये (प्लस टैक्स) और 5,000 रुपये (प्लस टैक्स) शुल्क लिया जाएगा।
सैमसंग प्रोडक्ट खरीदने पर मिलेगा 10 फीसदी कैशबैक
दोनों क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को वेलकम एज रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। वीजा सिग्नेचर कार्ड से 500 रुपये की खरीदारी पर 2,500 पॉइंट और 6,000 रुपये की खरीदारी पर 30,000 पॉइंट मिलेंगे। सैमसंग का कोई भी प्रोडक्ट खरीदने पर 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक किसी भी चल रहे ऑफर के अतिरिक्त होगा। कैशबैक प्राप्त करने के लिए कोई न्यूनतम लेनदेन की आवश्यकता नहीं है।
मर्चेंट पार्टनर के जरिए भी मिलेगा ऑफर
सैमसंग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ग्राहक अन्य मर्चेंट पर भी कर सकते हैं। इसमें बिग बॉस्केट, मिंत्रा, टाटा 1mg, अर्बन कंपनी और जोमेटो शामिल है। इसके अलावा ग्राहक एयरपोर्ट लॉउन्ज एक्सेस, फ्यूल सरचार्ज छूट, डाइनिंग ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
कंपनी, बैंक और ग्राहकों को होगा फायदा
न्यू क्रेडिट कार्ड प्रोग्राम और अन्य ऑफर के साथ कंपनी को उम्मीद है कि इनकी सेल त्योहारी सीजन में 30 फीसदी ज्यादा होगी। क्रेडिट कार्ड कंपनी और खरीदारों के बीच वफादारी बढ़ाने में मदद करेंगे। बैंक के पास यह एक खास मौका है, जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच सके। ग्राहकों को यहां पर 10 फीसदी कैशबैक के साथ अन्य ऑफर मिल रह है यानी यह कंपनी, बैंक और ग्राहकों के लिए फायदे का सौदा है।