सैम ऑल्टमैन ने बहन के यौन शोषण आरोपों का किया खंड़न, किया मानहानि का दावा
क्या है खबर?
OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने कथित तौर पर अपनी बहन एन ऑल्टमैन के लगभग 10 साल तक चले यौन शोषण के आरोपों का खंडन किया है।
इसके साथ ही उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, 7 मार्च को प्रस्तुत कानूनी दस्तावेज में सैम ऑल्टमैन की कानूनी टीम ने कहा कि एन ऑल्टमैन के झूठे बयानों ने उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल किया है और उन्हें भावनात्मक पीड़ा पहुंचाई है।
आरोप
सैम ऑल्टमैन ने बहन पर लगाया यह आरोप
कानूनी टीम ने आरोप लगाया कि एन ऑल्टमैन इस मुकदमे का इस्तेमाल उन पर असीमित वित्तीय सहायता की अपनी मांगों को मानने के लिए दबाव डालने के लिए कर रही हैं।
जनवरी में एन ऑल्टमैन ने अपने भाई सैम पर मिसौरी में उसकी 3 साल की उम्र से 1990 से 2000 के दशक की शुरुआत तक यौन शोषण का आरोप लगाया।
आखिरी घटना तब हुई, जब वह वयस्क हो गया था, लेकिन वह तब भी नाबालिग थी।
खंड़न
सैम ऑल्टमैन की मां और भाइयों ने क्या कहा?
बहन पर लगे आरोपों के जवाब में सैम ने अपनी मां और भाइयों की ओर से एक बयान जारी किया, जिसमें एन ऑल्टमैन के दावों को पूरी तरह से झूठा बताया गया।
एन ऑल्टमैन के वकील रयान महोनी ने सैम ऑल्टमैन के जवाबी दावों को पूर्वानुमानित और दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
सैम ऑल्टमैन ने कहा था कि वह अपनी बहन को मासिक वित्तीय सहायता देता है, उसके बिल और किराए का भुगतान करता है, लेकिन वह हमसे और पैसे मांगती रहती है।