Page Loader
सेल्सफोर्स भी करेगी कर्मचारियों की छंटनी, 700 लोगों की जाएगी नौकरी 
सेल्सफोर्स कर्मचारियों की संख्या में 1 प्रतिशत की कटौती करेगी

सेल्सफोर्स भी करेगी कर्मचारियों की छंटनी, 700 लोगों की जाएगी नौकरी 

Jan 26, 2024
06:20 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी सेल्सफोर्स अपने कर्मचारियों की संख्या में 1 प्रतिशत की कटौती करेगी। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, इस छंटनी के तहत कंपनी अपने 700 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सेल्सफोर्स में अभी 1,000 पद खाली हैं और यह कदम कार्यबल व्यवस्थित करने की कंपनी की योजना से अलग हो सकता है। कंपनी की तरफ से छंटनी की वजह को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

छंटनी

इस हफ्ते ईबे और माइक्रोसॉफ्ट ने भी की है छंटनी

इस हफ्ते की शुरुआत में ईबे ने घोषणा की कि वह अपने 9 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेगी, जिससे करीब 1,000 लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ेगी। माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपने एक्टिविजन ब्लिजार्ड और X-बॉक्स गेमिंग डिवीजन से 1,900 कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है। सेल्सफोर्स ने पिछले साल भी अपने कार्यबल में 10 प्रतिशत की कटौती की थी और कुछ कार्यालयों को भी बंद कर दिया था।

छंटनी

इन बड़ी कंपनियों ने की इस साल छंटनी

अमेजन अपने प्राइम वीडियो और MGM स्टूडियो से कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। इस छंटनी से सैंकड़ों कर्मचारियों को अपनी नौकरी कमाने पड़ रही है। गूगल ने भी अपने अलग-अलग विभागों से कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है, जिससे 1,000 से अधिक कर्मचारी प्रभावित होंगे। ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट भी अपने 5-7 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेगी, जिससे 1,100-1,500 लोगों की नौकरी जाएगी। डिस्कॉर्ड ने भी अपने लगभग 170 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना बनाई है।