नवी आगे बढ़ाने की तैयारी में सचिन बंसल, यूजर्स को हर भुगतान पर मिल रहा रिवॉर्ड
क्या है खबर?
सचिन बंसल की फिनटेक प्लेटफॉर्म नवी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) यूजर्स को रिवॉर्ड और कैशबैक दे रही है।
नवी ऐप पर यूजर्स को क्रेडिट कार्ड के समान प्रत्येक UPI ट्रांजैक्शन के लिए रिवॉर्ड सिस्टम में कॉइन्स मिलेंगे, जिसमें 10 कॉइन्स 1 रुपये के बराबर होंगे।
अगर रेफर किया गया व्यक्ति नवी को डाउनलोड करके डिजिटल गोल्ड खरीदने या म्यूचुअल फंड अकाउंट शुरू करने के लिए इस्तेमाल करता है, तो उसे भी रेफरल के लिए रिवॉर्ड मिलेंगे।
मार्केटिंग
UPI के लिए मार्केटिंग शुरू करेगी कंपनी
मनीकॉन्ट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, बंसल ने कहा है कि जल्द ही नवी UPI के लिए मार्केटिंग शुरू करने वाली है और मौजूदा खिलाड़ियों से मुकाबला करने के लिए नए एंगल से बाजार में उतरेगी।
कुछ बैंकिंग सूत्रों के अनुसार, नवी ने इस वर्ष UPI-संबंधी प्रचार-प्रसार के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है।
बता दें, ऐप में यूजर्स को मिलने वाले कॉइन्स की संख्या किस्मत पर आधारित होती है और ट्रांजैक्शन के हिसाब से अलग-अलग होती है।
बाजार
बाजार में बड़ी जगह बना सकती है नवी
नवी बाजार में बड़ी जगह बनाने की योजना बना रही। वर्तमान में UPI के क्षेत्र में वालमार्ट के स्वामित्व वाले फोनपे और गूगल पे ने 85 प्रतिशत से ज्यादा बाजार पर कब्जा कर रखा है।
पेटीएम ने अपनी सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ नियामक कार्रवाई की वजह से पिछले साल के करीब 13 प्रतिशत से मार्च में करीब 9 प्रतिशत तक अपनी बाजार हिस्सेदारी में गिरावट देखी है। ऐसे में नवी के लिए यह एक बेहतरीन मौका होगा।