रुबंस एक्सेसरीज की संस्थापक चीनू काला को छोड़ना पड़ा था घर, अब करोड़ों में है संपत्ति
मशहूर फैशन ज्वैलरी ब्रांड रुबंस एक्सेसरीज की संस्थापक चीनू काला देश की जानी-मानी ज्वैलरी डिजाइनर हैं। उनका जन्म 10 अक्टूबर, 1981 को राजस्थान में एक गरीब परिवार में हुआ था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्हें 15 साल की उम्र में घर छोड़ना पड़ा था, जिससे वह केवल 10वीं तक ही पढ़ सकीं। वह घर से जब निकलीं, तब उनके बैग में केवल कुछ कपड़े और 300 रुपये ही थे।
काला ने ऐसे शुरू किया कारोबार
कुछ समय बाद काला को सेल्स गर्ल की नौकरी मिल गई, जिसमें रोजाना 20 रुपये वेतन मिलता था। नौकरी के दौरान उन्हें ऐसे हॉल में रहना पड़ता था, जिसमें वॉशरूम तक नहीं था। सेल्स गर्ल की नौकरी करने के बाद टाटा इंडिकॉम में उनकी नौकरी लग गई। यहीं पर उनकी मुलाकात उनके पति अमित काला से हुई। पति की मदद से उन्होंने बेंगलुरु के एक मॉल में छोटी-सी दुकान शुरू की और 2014 में रुबंस एक्सेसरीज की स्थापना की।
कितनी है काला की संपत्ति?
रुबन को भारत की सबसे बड़ी आभूषण कंपनी बनाने के अपने सपने को साकार करने के लिए काला अभी भी हर दिन 15 घंटे काम करती हैं। इस साल की शुरुआत में वह शार्क टैंक में दिखाई दी थीं। इस दौरान उनके बिजनेस में 1.5 करोड़ रुपये का निवेश आया। रिपोर्ट के अनुसार, वह बेंगलुरु में 5,000 वर्ग फुट के घर में रहती हैं और उनके पास BMW 5 सीरीज की कार है। उनकी अनुमानित संपत्ति 40 करोड़ रुपये है।