रितेश अग्रवाल ओयो में बढ़ाएंगे अपनी हिस्सेदारी, करेंगे 550 करोड़ रुपये का निवेश
ओयो के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रितेश अग्रवाल 550 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं, ताकि वह कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकें। यह निवेश ओयो के वैश्विक विस्तार के तहत किया जा रहा है। वह 42.60 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 12.9 करोड़ से ज़्यादा शेयर खरीदने वाले हैं, जिससे उनकी हिस्सेदारी 30 प्रतिशत से बढ़कर 32 प्रतिशत हो जाएगी। इस निवेश से ओयो की कुल कीमत लगभग 32,000 करोड़ रुपये हो सकती है।
दिसंबर में कंपनी की बैठक में लिया जाएगा फैसला
निवेश ओयो को अमेरिकी विस्तार को बढ़ाने में मदद करेगा। ओयो ने सितंबर में G6 हॉस्पिटैलिटी को 52.5 करोड़ डॉलर (लगभग 4,430 करोड़ रुपये) में खरीदा, जिसमें मोटेल 6 और स्टूडियो 6 ब्रांड शामिल हैं। ओयो ने 2019 में अमेरिका में काम करना शुरू किया था और अब 320 से ज्यादा होटल चला रही। 2023 में उसने 100 होटल जोड़े और अब 250 होटल जोड़ने का लक्ष्य है। अग्रवाल का प्रस्ताव दिसंबर में कंपनी की बैठक में पेश किया जाएगा।
कंपनी की आर्थिक स्थिति
अग्रवाल ने ओयो में अगस्त, 2024 में अपनी पिछली खरीद से 45 प्रतिशत अधिक कीमत पर शेयर खरीदे थे। उन्होंने 830 करोड़ रुपये के निवेश के साथ ओयो सीरीज-G राउंड का नेतृत्व किया था। ओयो का 158 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में था, जो जून से बढ़ा। 2024 में ओयो ने 229 करोड़ रुपये का पहला लाभ दर्ज किया। कंपनी ने 8 तिमाहियों में सकारात्मक आय दर्ज की और समायोजित EBITDA 877 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।