रिलायंस इंडस्ट्रीज बनी 20 लाख करोड़ के बाजार मूल्य से पार पहुंचने वाली पहली भारतीय कंपनी
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। दरअसल, मंगलवार को कंपनी के शेयर 1.89 प्रतिशत के उछाल के साथ 2,957.80 रुपये के 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इसके साथ ही यह पहली भारतीय लिस्टिड कंपनी बन गई है, जिसका बाजार पूंजीकरण 20 लाख करोड़ रुपये से पार पहुंच गया है। पिछले 2 सप्ताह में कंपनी का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।
ऐसा रहा है यहां तक का सफर
1 लाख करोड़ से 20 लाख करोड़ तक पहुंचने में कंपनी को करीब 19 साल लगे हैं। अगस्त, 2005 में कंपनी का बाजार मूल्य 1 लाख करोड़ रुपये था। इसे 10 लाख करोड़ पहुंचने में लंबा समय लगा और इसने नवंबर, 2019 में यह आंकड़ा छूआ। अब करीब 4 साल बाद यह 20 लाख करोड़ से पार हो गई है। RIL के बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (15 लाख करोड़) और HDFC बैंक (10.5 लाख करोड़) का नंबर आता है।
इस साल भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
29 जनवरी का कंपनी का बाजार मूल्य 19 लाख करोड़ रुपये था और आज यह नई ऊंचाई पर पहुंच गया। तेल से लेकर टेलीकॉम क्षेत्र में काम करने वाली मुंबई स्थित यह कंपनी दलाल स्ट्रीट में सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली कंपनियों में से एक है। विश्लेषकों ने रिलायंस के लिए यह साल शानदार होने की उम्मीद जताई है। उनका कहना है कि पिछले 2 साल के निवेश का फल अब कंपनी को मिलना शुरू हो जाएगा।