Page Loader
सितंबर में 5.02 प्रतिशत रही खुदरा महंगाई दर, 3 महीने में सबसे कम
खुदरा महंगाई दर 3 महीने के निचले स्तर पर (प्रतीकात्मक तस्वीर: फ्रीपिक)

सितंबर में 5.02 प्रतिशत रही खुदरा महंगाई दर, 3 महीने में सबसे कम

लेखन गजेंद्र
Oct 12, 2023
06:39 pm

क्या है खबर?

सब्जियों और खाद्य पदार्थों के दामों में कमी का असर महंगाई दर पर दिखा है। गुरुवार को सामने आए आंकड़ों में सितंबर में खुदरा महंगाई दर 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा महंगाई दर सितंबर में 5.02 प्रतिशत दर्ज की गई। यह अगस्त में 6.83 प्रतिशत थी। इससे पहले जुलाई में खुदरा महंगाई दर 7.44 प्रतिशत थी, जो 15 महीने का उच्चतम स्तर था।

महंगाई दर

शहरी और ग्रामीण महंगाई दर, दोनों गिरीं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर में शहरी और ग्रामीण महंगाई दर, दोनों गिरी हैं। शहरी महंगाई दर सितंबर में घटकर 4.65 प्रतिशत दर्ज की गई, जो अगस्त में 6.59 प्रतिशत थी। इसी तरह ग्रामीण महंगाई दर सितंबर में घटकर 5.33 प्रतिशत दर्ज की गई। यह अगस्त में 7.02 प्रतिशत थी। अगस्त में शहरी महंगाई दर ग्रामीण महंगाई दर से कम थी। बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2023-24 में महंगाई दर अनुमान 5.4 पर बरकरार रखा है।

आंकड़े

सब्जियों की महंगाई दर में भारी गिरावट

अगस्त के मुकाबले सितंबर में दालों की महंगाई दर 11.85 प्रतिशत से घटकर 10.95 प्रतिशत, मांस और मछली की दर 3.68 से बढ़कर 4.11 प्रतिशत दर्ज की गई। अंडे की महंगाई 4.31 से बढ़कर 6.42 प्रतिशत, ईंधन और बिजली की महंगाई 4.31 से -0.11 प्रतिशत दर्ज की गई। सब्जियों पर सबसे अधिक असर दिखा और इनकी महंगाई दर 24.14 से घटकर 3.39 प्रतिशत हो गई। दूध और दुग्ध उत्पादों की महंगाई दर 7.73 से घटकर 6.89 प्रतिशत दर्ज की गई।