महंगाई दर में 5 महीने बाद इजाफा, जून में बढ़कर 4.81 प्रतिशत पहुंची
क्या है खबर?
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा महंगाई दर जून में बढ़ गई। मई में महंगाई दर 4.31 प्रतिशत थी, जो जून में बढ़कर 4.81 प्रतिशत पर पहुंच गई। महंगाई दर 5 महीने बाद बढ़ी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुदरा महंगाई दर 3 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। खाद्य महंगाई दर महीने दर महीने (MoM) के हिसाब से 2.96 प्रतिशत से बढ़कर 4.49 प्रतिशत पहुंच गई है।
महंगाई
पिछले कई महीनों से घट रही थी महंगाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल जनवरी से लेकर मई तक खुदरा महंगाई दर में थोड़ी कमी देखी गई। यह फरवरी में 6.44 प्रतिशत, मार्च में 5.66 प्रतिशत और अप्रैल में 4.70 प्रतिशत थी। पिछले साल दिसंबर, 2022 में महंगाई दर 5.72 और नवंबर में 5.88 प्रतिशत थी।
जानकारी के मुताबिक, शहरी महंगाई दर 4.33 से 4.96 प्रतिशत, ग्रामीण महंगाई दर 4.23 से 4.72 प्रतिशत और सब्जियों की महंगाई दर -8.18 से घटकर -0.93 प्रतिशत पहुंची है।