Page Loader
नए साल में जूता-कपड़ा नहीं होगा महंगा, GST काउंसिल की बैठक में फैसला
नए साल में जूता-कपड़ा नहीं होगा महंगा

नए साल में जूता-कपड़ा नहीं होगा महंगा, GST काउंसिल की बैठक में फैसला

Jan 01, 2022
11:45 am

क्या है खबर?

नए साल में देशवासियों को कुछ राहत मिलने वाली है। क्योंकि GST काउंसिल की 46वीं बैठक में एक बड़ा फैसला हुआ है। इसकी वजह से महंगे होने वाले कपड़ों के दाम अब नहीं बढेंगे। कपड़ों पर बढ़ी हुई GST की दरें फिलहाल लागू नहीं होंगी। आपको बता दें कि 1 जनवरी से देश में GST की नई दरें लागू होने वाली थी, जिसकी वजह से कई चीजों में बदलाव होने जा रहा है।

बैठक

GST काउंसिल की की बैठक में क्या हुआ?

साल के आखिरी दिन दिल्ली में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में GST काउंसिल की 46वीं बैठक हुई थी। इस बैठक में सस्ते कपड़ों पर बढ़ाई गई GST की दरों पर सहमति नहीं बनी, जिसके बाद यह तय हुआ कि अभी कपड़ों पर GST की नई दरें लागू नहीं होंगी। आपको बता दें कि GST काउंसिल की बैठक में सभी राज्यों के वित्त मंत्री शामिल होते हैं। इस बैठक में GST को लेकर फैसले लिए जाते हैं।

असहमति

बैठक में GST बढ़ाने पर असहमति

GST काउंसिल की बैठक में तमिलनाडु के वित्त मंत्री ने कहा, ''टेक्सटाइल पर GST दरें बढ़ाने के प्रस्ताव को इस समय लागू करना सही नहीं है क्योंकि कोरोना महामारी अभी भी जारी है और टेक्सटाइल्स इंडस्ट्री अभी भी संकट से बाहर नहीं आई है।'' वहीं हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा, ''टेक्सटाइल पर GST बढ़ने के फैसले को स्थगित किया गया है। GST काउंसिल की अगली बैठक फरवरी में होगी।

जानकारी

जूते-कपड़ों पर कब बढ़ाई गई थी GST दर?

आपको बता दें कि GST काउंसिल की 45वीं बैठक 17 सितंबर को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुई थी। इसमें फैसला लिया गया था कि 1,000 रुपये से नीचे की खरीद पर 12 फीसदी GST की दर लगेगी। इसके पहले कपड़ों और जूते पर 5 फीसदी की दर से GST लग रही थी। फिलहाल अब इस फैसले को स्थगित कर दिया गया है। अभी कपड़ों और जूतों पर GST की पुरानी दर ही लागू रहेगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

आपको बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय के मुताबिक नवंबर में GST कलेक्शन 1.32 खरब रुपये था। इस आंकड़े ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, या ये कहें की टैक्स की शुरूआत जबसे हुई है तबसे का यह दूसरा बड़ा आंकड़ा है।