Page Loader
डिज्नी के भारतीय कारोबार में 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी खरीद सकती है रिलायंस
रिलायंस, डिज्नी के बीच जल्द समझौता होगा

डिज्नी के भारतीय कारोबार में 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी खरीद सकती है रिलायंस

Feb 01, 2024
01:05 pm

क्या है खबर?

रिलायंस और डिज्नी बीते कुछ समय से अपने भारतीय मीडिया व्यवसाय के विलय के लिए बातचीत कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस 51-54 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने के लिए तैयार है, जिससे डिज्नी के घरेलू कारोबार का मूल्य 3.5 अरब डॉलर (लगभग 290 अरब रुपये) होगा। दोनों कंपनियां जल्द यह सौदा करना चाहती हैं, इसलिए दोनों के बीच इस हिस्सेदारी पर ठीक तरह से बात बन गई तो इसी महीने समझौते पर हस्ताक्षर किये जा सकते हैं।

संपत्ति

डिज्नी की संपत्ति में दर्ज हुई गिरावट

डिज्नी की भारत की संपत्ति आधी होकर 4.5 अरब डॉलर (लगभग 373 अरब रुपये) हो गई है। डिज्नी की मूल्यांकन में गिरावट का कारण जी एंटरटेनमेंट का 1.4 अरब डॉलर (लगभग 116 अरब रुपये) के सौदे से पीछे हटना है। कथित तौर पर डिज्नी स्टार अब भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के टीवी प्रसारण के लिए 1.4 अरब डॉलर के उप-लाइसेंसिंग समझौते को रद्द करने के लिए जी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है।

 प्रतिस्पर्धा 

नेटफ्लिक्स को मिलेगी टक्कर?

रिलायंस और डिज्नी के सौदे से भारत के सबसे बड़े मनोरंजन साम्राज्यों में से एक का निर्माण होगा, जो नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी एंटरटेनमेंट और सोनी जैसे स्ट्रीमिंग दिग्गजों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा। रिलायंस अपनी मीडिया और मनोरंजन इकाई वायकॉम 18 के माध्यम से कई टीवी चैनल और जियो सिनेमा स्ट्रीमिंग ऐप संचालित करती है। बोर्ड में रिलायंस और डिज्नी के बराबर संख्या में निदेशक शामिल हो सकते हैं और 2 स्वतंत्र निदेशक रखने का भी विचार है।