रिलायंस जियो IPO तोड़ सकता है सभी रिकॉर्ड, इसी साल होगा लॉन्च
क्या है खबर?
मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो भारत का अब तक का सबसे बड़ा आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
यह IPO 35,000-40,000 करोड़ रुपये जुटा सकता है और 2025 की दूसरी छमाही में शुरू होने की संभावना है।
द हिंदू बिजनेस के अनुसार, यह IPO मौजूदा और नए शेयरों के मिश्रण के साथ रिलायंस जियो का कुल मूल्यांकन लगभग 10 लाख करोड़ रुपये कर सकता है।
रणनीति
प्री-IPO प्लेसमेंट और निवेशकों की रणनीति
IPO से पहले चुनिंदा निवेशकों के लिए प्री-IPO प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन मौजूदा और नए शेयरों का अनुपात क्या होगा अभी तय नहीं हुआ है।
अगर यह योजना सफल होती है, तो यह अक्टूबर, 2024 में हुंडई इंडिया के 27,870 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। यह कदम रिलायंस जियो को घरेलू और वैश्विक निवेशकों के बीच मजबूत जगह दिलाने का लक्ष्य रखता है।
उम्मीदें
भविष्य की उम्मीदें क्या हैं?
टैरिफ बढ़ोतरी के कारण जुलाई, 2024 में रिलायंस जियो ने 1.65 करोड़ ग्राहक गंवाए, लेकिन फिर भी यह 40 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर है।
विश्लेषकों का मानना है कि टैरिफ बढ़ोतरी का असर अगले कुछ महीनों में दिखाई देगा। लंबी अवधि की योजनाओं वाले ग्राहकों के चलते जियो की वित्तीय स्थिरता और भविष्य की संभावनाएं मजबूत बनी हुई हैं।
यह IPO रिलायंस जियो के विकास को और गति देगा।