Page Loader
रिलायंस जियो संचार उपकरण निर्माता कंपनी मिमोसा को खरीदेगी, 5G ब्रॉडबैंड सेवाओं का करेगी विस्तार
जियो देश के 100 से अधिक शहरों में अपनी 5G सेवाएं शुरू कर चुकी है

रिलायंस जियो संचार उपकरण निर्माता कंपनी मिमोसा को खरीदेगी, 5G ब्रॉडबैंड सेवाओं का करेगी विस्तार

Mar 09, 2023
05:04 pm

क्या है खबर?

रिलायंस जियो अपनी 5G ब्रॉडबैंड सेवाओं का विस्तार करने के लिए संचार उपकरण निर्माता कंपनी मिमोसा नेटवर्क्स को 6 करोड़ डॉलर (लगभग 492 करोड़ रुपये) में खरीदेगी। यह सौदा जियो प्लेटफॉर्म्स की इकाई रैडिसिस कॉर्प और मिमोसा की पेरेंट कंपनी एयरस्पैन नेटवर्क्स होल्डिंग्स के बीच होगा। यह सौदा ऐसे समय में हो रहा जब भारत सहित कुछ सरकारों ने राष्ट्रीय नेटवर्क में चीन के हुआवेई के उपयोग पर या तो प्रतिबंध लगा दिया है या उसे हतोत्साहित कर दिया है।

सौदा

नोकिया के साथ भी जियो ने किया सौदा 

मिमोसा वाई-फाई 5 और नई वाई-फाई 6E के साथ-साथ संबंधित सामान पर आधारित पॉइंट-टू-पॉइंट और पॉइंट-टू-मल्टी-पॉइंट उत्पादों का निर्माण करती है। रिलायंस टेलीकॉम स्पेस में कई बड़े निवेश कर रही है। मिमोसा के साथ सौदा करने से पहले जियो ने भारत में अगली पीढ़ी की वायरलेस सेवाओं का विस्तार करने के लिए पिछले साल नोकिया को एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता के रूप में चुना था। जियो देश के 100 से अधिक शहरों में अपनी 5G सेवाएं शुरू कर चुकी है।