रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्य पहुंचा 21 लाख करोड़ रुपये के पार, बना नया रिकॉर्ड
मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का बाजार मूल्य पहली बार 21 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। इस साल कंपनी के शेयर में 20 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज हुई। इसी वजह से कंपनी ने बाजार मूल्य में यह रिकॉर्ड स्तर हासिल किया है। बता दें कि RIL 21 लाख करोड़ रुपये का बाजार मूल्य हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी है।
आज भी कंपनी के शेयर में रही तेजी
RIL के शेयर्स में आज (28 जून) तेजी देखने को मिली है। आज सुबह शेयर बाजार खुलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) RIL का शेयर लाल निशान में 3,060 रुपये पर खुला। हालांकि, कुछ ही देर बाद इसमें 2 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई और यह 3,129 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। रिलायंस जियो ने बीते दिन घोषणा की है कि वह मोबाइल टैरिफ की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी और नई दरें 3 जुलाई से लागू होंगे।
शेयर में और इजाफा होने की है उम्मीद
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में RIL के शेयर 17 प्रतिशत तक और अधिक बढ़ सकते हैं। जेफरीज ने आज रिलायंस के मूल्य लक्ष्य को 3,380 रुपये से बढ़ाकर 3,580 रुपये कर दिया है। फर्म ने अनुमान लगाया कि वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2027 तक जियो का राजस्व और लाभ क्रमशः 18 प्रतिशत और 26 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ेगा।