रेडिट लाने वाली है IPO, सैम ऑल्टमैन का होगा सबसे अधिक फायदा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट ने अमेरिका में आज (23 फरवरी) अपनी प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के लिए आवेदन किया है। रिपोर्ट के अनुसार, रेडिट के सार्वजनिक होने के बाद OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन सबसे अधिक मुनाफा कमाने की स्थिति में होंगे। कंपनी के प्रोस्पेक्टस में दी गई जानकारी से पता चलता है कि ऑल्टमैन के पास कंपनी के अन्य शेयरधारकों से अधिक शेयर और वोटिंग शक्ति है।
आर्टमैन के पास है सबसे अधिक शेयर
ऑल्टमैन के पास रेडिट के CEO स्टीव हफमैन से भी अधिक शेयर हैं। रेडिट के 3 सबसे बड़े शेयरधारकों में एडवांस पब्लिकेशन, टेनसेंट और ऑल्टमैन शामिल हैं। हॉफमैन के पास कंपनी के 3.3 प्रतिशत, जबकि ऑल्टमैन के पास 8.8 प्रतिशत शेयर हैं। हॉफमैन के मुकाबले ऑल्टमैन के पास वोटिंग शक्ति (9.2 प्रतिशत) भी अधिक है। फाइलिंग के अनुसार, ऑल्टमैन 2021 में रेडिट के बोर्ड में शामिल हुए थे और 2022 में उन्होंने पद छोड़ दिया था।
फाइलिंग में क्या कहा गया है?
रेडिट के क्लास-A और क्लास-B स्टॉक के शेयर 5 अलग-अलग संस्थाओं में फैले हुए हैं। कंपनी ऑल्टमैन को CEO स्टीव हफमैन से भी अधिक शेयर देगी। हालांकि, रेडिट ने अभी तक निवेशकों को यह नहीं बताया है कि वह IPO में कितने क्लास-A शेयर बेचने की योजना बना रही है। रेडिट ने अपनी फाइलिंग में कहा है कि उसे लार्ज लैंग्वेज मॉडलों से प्रतिस्पर्धा दिख रही है, जो लिखित इनपुट के शब्दों के जवाब में स्टोरी तैयार कर सकते हैं।