रिबेल फूड्स ने शुरू की 15 मिनट फूड डिलीवरी सेवा, जोमैटो-स्विगी को मिलेगी टक्कर
क्या है खबर?
भारतीय ऑनलाइन रेस्टोरेंट कंपनी रिबेल फूड्स ने 15 मिनट फूड डिलीवरी सेवा 'क्विकीज' लॉन्च कर दी है, जिससे जोमैटो और स्विगी को कड़ी चुनौती मिलेगी।
कंपनी बेहरोज बिरयानी और फासोस जैसे क्लाउड किचन ब्रांड पहले से ही चला रही है, जिससे इसे नया बुनियादी ढांचा खड़ा करने की जरूरत नहीं पड़ी।
रिबेल फूड्स का मानना है कि ग्राहक जल्दी और ताजा खाना पसंद करते हैं और अगर उन्हें अच्छी सर्विस मिले तो वे तेजी से इस मॉडल को अपनाएंगे।
सर्विस
ईटश्योर ऐप पर मिलेगी एक्सक्लूसिव सर्विस
रिबेल फूड्स ने इस सर्विस को अपने खुद के ईटश्योर ऐप तक सीमित रखा है, यानी ग्राहक इसे जोमैटो या स्विगी से ऑर्डर नहीं कर सकेंगे।
यह रणनीति इन दोनों कंपनियों के लिए खतरा बन सकती है, क्योंकि ईटश्योर अपने ग्राहकों का डाटा पहले से ही रखता है और खाने की पसंद को समझता है।
इसके अलावा, कंपनी अपने मौजूदा क्लाउड किचन से हर 2 घंटे में ताजा खाना बनाएगी, जिससे ग्राहकों को क्वालिटी और तेज डिलीवरी का भरोसा मिलेगा।
खासियत
लेट डिलीवरी पर मुफ्त मिलेगा खाना
रिबेल फूड्स ने ऐलान किया है कि अगर वह 15 मिनट में डिलीवरी नहीं कर पाई, तो ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
यह ऑफर जोमैटो और स्विगी के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है, क्योंकि वे अभी तक इस तरह की गारंटी नहीं देते। यह नई सर्विस में समोसा, इडली, नूडल्स और वेंडीज बर्गर जैसे स्नैक्स शामिल होंगे।
फिलहाल, इसे मुंबई में लॉन्च किया गया है और साल भर में 20 शहरों में विस्तार की योजना है।