Page Loader
रियलमी पैड 2 वाई-फाई वेरिएंट 15 अप्रैल को होगा लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स 
रियलमी पैड 2 वाई-फाई वेरिएंट 15 अप्रैल को लॉन्च होगा (तस्वीर: रियलमी)

रियलमी पैड 2 वाई-फाई वेरिएंट 15 अप्रैल को होगा लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स 

Apr 11, 2024
04:07 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने घोषणा की है कि वह रियलमी पैड 2 के वाई-फाई वेरिएंट को लॉन्च करेगी। इस टैबलेट को कंपनी 15 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे अपने रियलमी P सीरीज स्मार्टफोन के साथ लॉन्च करने वाली है। खरीदार इस डिवाइस को रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। यह चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है।

फीचर्स

रियलमी पैड 2 वाई-फाई में मिलेगी 8,360mAh की बैटरी 

रियलमी पैड 2 वाई-फाई में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2K पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 11.5 इंच की डिस्प्ले है। टैबलेट हेलिओ G99 चिपसेट से लैस है, जिसे 16GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस बॉक्स के बाहर रियलमी UI 4.0 पर बूट करता है। इसमें 8,360mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

फीचर्स

रियलमी P1 5G में होगी AMOLED डिस्प्ले

रियलमी P1 5G में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट के साथ आएगा, जबकि रियलमी P1 प्रो 5G क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 5G चिपसेट से लैस होगा, जिसमें एक उन्नत कूलिंग सिस्टम भी मिलेगा। भारतीय बाजार में यह दोनों हैंडसेट भी फ्लिपकार्ट के माध्यम से ही खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।