वायनाड: राहुल गांधी और उनके खिलाफ लड़ रही CPI उम्मीदवार की संपत्ति में जमीन-आसमान का अंतर
केरल के वायनाड से एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सामने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) की एनी राजा मैदान में हैं। दोनों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी कुल संपत्ति और दर्ज मुकदमों की घोषणा की है। नामांकन पत्रों से पता चला कि राहुल के पास 20 करोड़ रुपये की संपत्ति है और उनकी वार्षिक आय 1 करोड़ रुपये से अधिक है। एनी की कुल संपत्ति 72 लाख रुपये है।
राहुल के पास क्या-क्या?
राहुल ने 55,000 रुपये नकद, 26.25 लाख रुपये बैंक जमा और म्यूचुअल फंड, बॉन्ड और शेयर में 8.5 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। उनके पास घर और कार नहीं है। उनके पास भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में PPF में 61.5 लाख रुपये की बचत भी है। उन्होंने 4.2 लाख रुपये के आभूषण, महरौली में प्रियंका गांधी के साथ संयुक्त स्वामित्व वाली कृषि भूमि और गुरुग्राम में 11 करोड़ रुपये के कार्यालय स्थान की भी घोषणा की।
एनी के पास कितनी संपत्ति है?
एनी ने चुनावी हलफमाने में बताया है कि उनके पास केवल 10,000 रुपये नकद, 62,000 रुपये की बैंक जमा राशि, 25,000 रुपये के आभूषण और 71 लाख रुपये की विरासत में मिली संपत्ति है। बता दें कि 2019 के चुनाव में राहुल ने चुनावी हलफमाने में 16 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की थी, जिसमें से 40,000 रुपये की नकदी थी। राहुल 18 कानूनी मामलों का सामना कर रहे हैं, जिसमें एक मामला मानहानि का है।
कौन हैं एनी राजा?
एनी राजा CPI के मौजूदा महासचिव डी राजा की पत्नी हैं। एनी नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वुमेन (NFIW) की महासचिव और CPI की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य भी हैं। INDIA गठबंधन में CPI के शामिल होने के बावजूद वायनाड में कांग्रेस और CPI आमने-सामने है।