PwC भारत में अगले पांच वर्षों में देगी 30,000 नए रोजगार
प्रोफेशनल सर्विस कंपनी प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (PwC) भारत में अगले पांच वर्षों में 30,000 नए रोजगार देगी। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा, "देश में 50,000 से अधिक लोगों के मौजूदा कार्यबल के साथ भारत में PwC को अगले पांच वर्षों में अपने कार्यबल को 80,000 तक बढ़ाने की उम्मीद है।" PcW इंडिया और PcW अमेरिका विकास में तेजी लाने, ग्राहक संबंधों का विस्तार करने और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एक साथ काम कर रही हैं।
छंटनी के दौर में रोजगार देने की घोषणा
PwC ने ऐसे समय में नए रोजगार देने की घोषणा की है, जब दुनियाभर की टेक कंपनियां बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं। इस साल वैश्विक स्तर पर अब तक 80,000 से अधिक लोग अपनी नौकरी खो चुके हैं। आज ही दिग्गज कंप्यूटर निर्माता कंपनी डेल ने अपने 6,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की है। इससे पहले गूगल और माइक्रोसॉफ्ट समेत अन्य कंपनियां बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी हैं।