पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को झटका, सेविंग अकाउंट पर कम हुई ब्याज दर
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती की है। इस बात की पुष्टि बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर की गई है। वेबसाइट के मुताबिक, 10 लाख रुपये से कम बैलेंस वाले अकाउंट के लिए ब्याज की दरों को घटाकर 2.70 फीसदी प्रतिवर्ष हो गई है। बता दें कि ब्याज की नई दरें 4 अप्रैल, 2022 से लागू हो गई हैं।
10 लाख से कम बैलेंस वाले अकाउंट पर मिलेगा 2.7 फीसदी ब्याज
PNB की वेबाइट के मुताबिक, 10 लाख रुपये से कम बैलेंस वाले बैंक अकाउंट के लिए ब्याज दरों को घटाकर 2.70 फीसदी प्रतिवर्ष कर दिया है। वहीं 10 लाख रुपये से 500 करोड़ रुपये के बीच शेष राशि वाले अकाउंट्स के लिए ब्याज दर को घटाकर 2.75 फीसदी प्रतिवर्ष कर दिया गया है। बता दें कि पिछले महीने भी बैंक सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज की दर में कटौती की थी।
लाखों ग्राहक होंगे प्रभावित
PNB की वेबसाइट के मुताबिक, ब्याज की नई दरें घरेलू और NRI दोनों तरह के अकाउंट पर लागू होगी। नई ब्याज की दर लागू होने से बैंक के कई ग्राहक प्रभावित होंगे, क्योंकि 10 लाख से नीचे वाले ग्राहकों की संख्या लाखों में है।
दो महीने में दूसरी बार कम हुई ब्याज की दर
साल 2022 में PNB ने दूसरी बार सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज की दर में कटौती की है। बैंक ने इससे पहले फरवरी 2022 में कटौती की थी। फरवरी में 10 लाख रुपये तक के बैलेंस वाले अकाउंट्स के लिए 2.75 फीसदी ब्याज दर की थी। वहीं 10 लाख रुपये से 500 करोड़ रुपये से कम के अकाउंट्स के लिए 2.80 फीसदी की दर से ब्याज प्रदान किया जा रहा था।
10 लाख से अधिक की चेक पेमेंट पर PPS हुआ लागू
इसके अलावा PNB ने 4 अप्रैल, 2022 से 10 लाख रुपये या इससे अधिक की चेक पेमेंट पर पॉजिटिव पे सिस्टम (PPS) को अनिवार्य कर दिया है। बैंक के मुताबिक, यह नियम 18 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को लाभ पहुंचाएगा, ताकि वह किसी फ्रॉड में न फंसे। इस नियम के अनुसार चेक काटने के बाद बैंक को पूरी जानकारी देनी होगी। अगर जानकारी गलत पाई जाएगी तो चेक वापस हो जाएगा।
अन्य बैंक भी PPS कर चुके हैं लागू
PNB से पहले कई सरकारी और निजी बैंक इस नियम को लागू कर चुके हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑप बड़ौदा (BoB), बैंक ऑफ इंडिया (BoI), एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक में लागू हो चुका है।