प्रताप रेड्डी ने 150 बेड्स से शुरू किया था अपोलो हॉस्पिटल, आज इतनी है उनकी संपत्ति
क्या है खबर?
अपोलो हॉस्पिटल के संस्थापक प्रताप रेड्डी एक जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ और देश के प्रमुख व्यवसायी हैं।
उनका जन्म 5 फरवरी, 1933 को आंध्र प्रदेश के अरागोंडा में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद मेडिकल की पढाई के लिए उन्होंने चेन्नई के स्टैंडली मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया।
पढ़ाई पूरी होने पर उन्होंने मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल में काम शुरू किया और इसके बाद वह अमेरिका स्थित बोस्टन मिसौरी स्टेट चेस्ट हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करने चले गए।
संपत्ति
प्रताप रेड्डी की संपत्ति
प्रताप ने 1983 में कॉर्पोरेट स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रूप में स्थापित अपोलो हॉस्पिटल की पहली शाखा चेन्नई में खोली थी।
इस हॉस्पिटल की शुरुआत सिर्फ 150 बेड्स के साथ हुई थी, लेकिन आज अपोलो हॉस्पिटल 10,000 से अधिक बेड्स के भारत के अलग-अलग शहरों में 73 हॉस्पिटल संचालित कर रही है।
प्रताप को उनके काम के लिए पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।
इनकी अनुमानित संपत्ति 182 अरब रुपये से अधिक है।