फिजिक्सवाला के फाउंडर अलख पांडे इस महीने मंगेतर संग लेंगे सात फेरे
फिजिक्सवाला के फाउंडर अलख पांडे ने अपनी प्रेमिका शिवानी दुबे के साथ पिछले साल सगाई की थी और अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शिवानी पेशे से पत्रकार हैं और इसी महीने पांडे के साथ शादी करेंगी, इसके बाद दिल्ली के लक्जरी होटल में रिसेप्शन होगा। 31 वर्षीय पांडे पिछले हफ्ते में उत्तर प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आवश्यक सुधारों पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिले थे।
पढ़ाने के लिए छोड़ा था कॉलेज
पांडे प्रयागराज के रहने वाले हैं। उन्होंने कानपुर के एक संस्थान में भौतिकी पढ़ाने के लिए कॉलेज छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने फिजिक्सवाला की स्थापना की, जो भौतिकी, गणित, जीव विज्ञान और अर्थशास्त्र जैसे विषयों पर ट्यूशन प्रदान करता है। वर्तमान समय में NEET और JEE की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के बीच फिजिक्सवाला काफी लोकप्रिय है। बता दें, फिजिक्सवाला ने पिछले साल सीरीज-A फंडिंग में 10 करोड़ डॉलर (लगभग 828 करोड़ रुपये) जुटाए थे।