आईफोन के लिए पुर्जे बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन की बिक्री में आई गिरावट
क्या है खबर?
आईफोन के लिए पुर्जे बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन की बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है।
कोरोना महामारी के कारण चीन में कंपनी ने अपना प्रोडक्शन बंद कर दिया था। हालांकि, पाबंदियों में ढील मिलने के बाद चीनी के झेंग्झौ स्थित आईफोन असेंबली कॉम्प्लेक्स में कंपनी ने एक बार फिर प्रोडक्शन शुरू किया।
प्रोडक्शन फिर से शुरू होने के बावजूद फरवरी में कंपनी की बिक्री एक साल पहले की तुलना में 11.1 प्रतिशत तक गिर गई।
प्लांट
फॉक्सकॉन भारत में लगाएगी अपना प्लांट
फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू ने पिछले हफ्ते तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी और अब कंपनी ने घोषणा की है कि वह राज्य में एक नई इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगी।
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस प्लांट को स्थापित करने के लिए लगभग 6,000 करोड़ रुपये की निवेश करेगी। इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के स्थापित होने से लगभग एक लाख रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।