पेट्रोल-डीजल के दाम: 15 दिसंबर के लिए जारी हुई नई कीमतें, जानिए कितना हुआ बदलाव
क्या है खबर?
पेट्रोलियम कंपनियों ने आज (15 दिसंबर) के लिए पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम जारी कर दिए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें समान बनी हुई हैं।
हालांकि, कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है, जबकि कुछ राज्य ऐसे हैं जहां इसकी कीमतों में मामूली वृद्धि देखने को मिली है।
बता दें, तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे सभी शहरों के लिए तेल के नए रेट जारी करती हैं।
महानगरों में कीमत
महानगरों में तेल की क्या है आज की कीमत?
देश के प्रमुख महानगरों में आज के तेल के भाव देखें तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये/लीटर और डीजल के 92.76 रुपये/लीटर है।
इसी प्रकार, चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के भाव 102.63 रुपये और डीजल के 94.24 रुपये हैं।
राज्यों में कीमत
इन राज्यों में कम-ज्यादा हुई कीमतें
आज हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल पर 55 पैसे और डीजल पर 49 पैसे घटे हैं, जबकि झारखंड में क्रमश: 48 पैसे और 33 पैसे की राहत दी है। छत्तीसगढ़, तेलंगाना और असम में भी कीमत घटाई है।
दूसरी तरफ, बिहार में पेट्रोल 46 पैसे और डीजल 43 पैसे महंगा हो गया है, जबकि आंध्रप्रदेश में क्रमश: 69 पैसे और 64 पैसे बढ़े हैं।
साथ ही गुजरात, हरियाणा, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में भी बढ़ोतरी की गई है।