पेट्रोल-डीजल के भाव: 3 मार्च के लिए जारी हुईं कीमतें, जानिए कितनी बदली
क्या है खबर?
देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने आज (3 मार्च) के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं। इनमें राष्ट्रीय स्तर पर कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है, लेकिन कुछ राज्यों में VAT में बदलाव के कारण मामूली उतार-चढ़ाव हुआ है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में हल्की बढ़त देखी गई। जहां एक बैरल WTI क्रूड 79.97 डॉलर (लगभग 6,625 रुपये) पर बिक रहा है, वहीं ब्रेंट क्रू़ड की कीमत 83.55 डॉलर (लगभग 6,921 रुपये) पर पहुंच गई।
कीमत
ऐसे हैं महानगरों में आज के भाव
प्रमुख महानगरों में आज तेल के भाव देखें तो राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल के लिए 106.03 रुपये और डीजल के लिए 92.76 रुपये चुकाने होंगे।
मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा चेन्नई में आज पेट्रोल के दाम 102.74 रुपये और डीजल के 94.33 रुपये प्रति लीटर हैं।
कीमत
इन राज्यों में हुआ उतार-चढ़ाव
अधिकांश राज्यों में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम अपरिवर्तित रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 38 पैसे और डीजल 36 पैसे सस्ता हो गया है।
महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल की कीमत में क्रमशः 65 पैसे और 63 पैसे की गिरावट हुई है। हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में भी पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो गए हैं।
अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, गुजरात और असम में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़त देखने को मिली है।